कलम
ऐसी है कलम की शक्ति
आधीन है इसके हर व्यक्ति
चाहे हो शिक्षा या हो भक्ति
सबको है ये कायम रखती
हर विषय का है स्वाद ये चखती
चाहे हो विज्ञान या हिंदी की विभक्ति
सबके जीवन को इसने क्षण भर में बदल में डला
किसी को वैज्ञानिक , किसी को कलाकार तो किसी को शायर बना डाला
खोला इसने हर प्रश्न का ताला
कइयों को पहवाई फूलो की माला
किसी ने इससे लिखी निर्मला तो किसी ने लिखी मधुशाला
जिनके कारण हुआ साहित्य जगत में इन लिखको का बोल बाला
जिसने किआ अपमान इसका
उसपर लगा अज्ञानता का ताला
BY- Yash Gupta
Comments