Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021
एक नया सफर शुरू हो गया वही पुराना सफर फिर से एक बार पर इस बार तेज़ है चुनौतियों की धार यूं तो इस सफर में  हमसफर हैं हज़ार पर फिर भी है सारे हालात  से लाचार ना जाने कब हो जाए कोविड का प्रहार  और हो जाएगी सबकी मेहनत बेकार कई लोग ढूंढ रहे नौकरियों के इश्तहार तो कई रो रहे देख  तस्वीरों पर हार एक नई आस लेकर अब चले है उस पार शायद  रक्खा हो मालिक ने कोई नया उपहार ना जाने हो जाए कोई ऐसा चमत्कार की वापस से सब ठीक हो जाए यार फिर तो मनाएंगे हर दिन एक त्योहार और  होगी हर दिल में खुशियों की बौछार